हमसे सब कहते

 प्रश्न-1 हमसे सब कहते कविता के कवि का नाम लिखो।
 उत्तर:- निरंकार देव सेवक
प्रश्न 2 अगर तुम्हें इस कविता का नाम बदलने को कहें तो तुम इसे क्या नाम दोगे?
 उत्तर :- हम इस कविता का नाम देना चाहेंगे- "कोई हमारी भी सुनो"
"हमारे मन का दर्द"।
प्रश्न 3 सूरज चांद की रोशनी को भगा देता है क्यों ?
उत्तर:- सूरज की रोशनी , चांँद की रोशनी से ज्यादा होती है इस कारण दिन में हमें चाँँद की रोशनी दिखाई नहीं देती।
 प्रश्न 4. बादल सूरज की रोशनी को भगा देता है क्यों?
 उत्तर :-बादल सूरज की रोशनी के आगे रुकावट या पर्दे का काम करता है इस कारण हमें सूरज की रोशनी दिखाई नहीं देती ।
प्रश्न5. दिए गए शब्दों को वर्णमाला के अनुसार लगाओ :-
शक्कर ,कबड्डी, पपीता, मगर ,तोता ,चटनी।
उत्तर :- कबड्डी, चटनी, तोता ,पपीता ,मगर शक्कर।
पर्यायवाची शब्द
1. वर्षा :-जलधार ,बरखा।
2. सूर्य:- सूरज, दिनकर ।
3.बादल :-मेघ, जलद।
4.पापा:- पिताजी, अब्बू।
प्रश्न7. विशेषण शब्द किसे कहते हैं ?
उत्तर :-जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता खासियत बताएँँ, उन्हें विशेषण शब्द कहते हैं। जैसे बूढ़ी अम्मा, लाल पतंग ।इसमें बूढ़ी और लाल विशेषण शब्द है।
प्रश्न8.नीचे दिए गए संज्ञा शब्द के साथ विशेषण शब्द लगाओ (बहादुर, घमंडी, बूढ़ी, मरियल)
------------------ गाय
------------------ मक्खी
-------------------बित्तो
-------------------अम्मा।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मूस की मजदूरी

मन करता है