बहादुर पिक्चर
प्रश्न उत्तर प्रश्न 1 शेर किसान से क्या लेने गया था ?उत्तर:- शेर किसान से उसका बैल लेने गया था। प्रश्न 2 शेर ने बित्तो को राक्षसी क्यों समझ लिया? उत्तर :-बितो ने सिर पर बड़ा सा पग्गड़ बांँधा था और हाथ में दराँँती ले रखी थी ।वह चिल्लाते हुए बोली कि वह नाश्ते में 4-4 शेरों को खा जाती है इसलिए शेर ने बित्त्तो राक्षसी समझ लिया। प्रश्न 3 बैल की जान कैसे बच गई ? उत्तर :- बित्तो की समझदारी और हिम्मत से बैल की जान बच गई। प्रश्न 4 तुम्हारी जुबानी नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खींची हुई है ।उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्यों को अपने शब्दों में लिखो 1 बितो घोड़े पर सवार हो गई। उत्तर बित्तो घोड़े पर चढ़ गई।